गिरडीह, सितम्बर 20 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद टोला मोती मोहल्ला में घर में घुसकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में मोती मोहल्ला निवासी नसीम खातुन पति आलम मियां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में मोती मोहल्ला निवासी मकसूद आलम, फतमा प्रवीण एवं पचंबा थाना क्षेत्र के माथाडीह निवासी एहतेसामा उर्फ बड़कू, मो अत्तरक उर्फ छोटू एवं मो मदीश को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में आरोपियों पर टोटो एवं बाइक पर सवार होकर उसके घर आने तथा गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि जब बीच बचाव करने उसका बेटा समशेर आलम तथा बहू नेहा प्रवीण आयी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। प्राथमिकी में कहा गया है क...