अंबेडकर नगर, मई 17 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के टंडवा जलाल गांव में घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में एक पखवारा बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाने की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार चिंतित है। टंडवा जलाल गांव निवासी बासमती देवी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 28 अप्रैल को जमीनी विवाद में गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर दरवाजे पर आकर गाली गलौज देने लगे। घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिए और परिवार के लोगों को मारने पीटने लगे। हो हल्ला सुनकर जब गांव वाले बीच बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने रिहायशी छप्पर में आग लगा दी, जिससे उसमें रखा गेहूं चावल समेत गृहस्थी का सा...