कौशाम्बी, मई 25 -- चरवा कोतवाली के समसपुर गांव में रविवार सुबह सरिया काटने के विरोध पर घर में घुसकर कुछ लोगों ने परिवार को पीटा। इस दौरान घरेलू सामान तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। समसपुर निवासी दिलीप कुमार पांडेय की पत्नी नीशू पांडेय ने बताया कि सुबह करीब छह बजे गांव का एक व्यक्ति व उसके परिवार के लोग घर में घुसकर सरिया काट रहे थे। इसका विरोध नीशू ने किया तो विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए नीशू की पिटाई शुरू कर दी। बीचबचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा। इस बीच घर में रखा सामान भी विपक्षियों ने तोड़फोड़ दिया। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने विरोध किया तो हमलावर धमकाते हुए भाग निकले। शिकायत पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...