मुरादाबाद, मई 31 -- मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में दबंग ने घर में घुसकर महिला से गाली गलौज और मारपीट की। उसकी तीन बेटियों पर तेजाब डालने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नागफनी के बंगलागांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। कोतवाली क्षेत्र के खालसा नगर निवासी निशांत उन्हें आते-जाते परेशान करता है। महिला के अनुसार 28 मई को रात करीब 11:30 बजे आरोपी निशांत घर में घुस आया। आते ही उसने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि तुझे ओर तेरी बेटियों पर तेजाब डाल दूंगा। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...