गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद पिपराइच क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के ग्राम घोड़ादेउर निवासी गीता देवी ने आरोप लगाया कि 14 दिसंबर की रात करीब साढ़े सात बजे रंजिश के चलते रामनयन उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर वह घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। आरोप है कि उसके साथ शोभा देवी और मनीषा ने भी मारपीट की और पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने घर का सामान भी बिखेर दिया और जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़िता ने तत्काल डायल 112 पर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों ...