गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम निवासी व्यक्ति ने रात में 11 बजे पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी और पत्नी-बेटे ने घर में घुसकर हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी तोड़ दी। आरोपी को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए पीड़ित ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाई। कविनगर पुलिस का कहना है कि दंपती और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। गोविंदपुरम डी-ब्लॉक में रहने वाले रवि कुमार का कहना है कि गालंद गांव में रहने वाले नवीन तोमर से उनके व्यापारिक संबंध हैं। नवीन तोमर ने उनसे गोविंदपुरम की पंचशील सोसाइटी में रहने वाले अपने परिचित मंजीत तोमर को उनसे 38 हजार रुपये लेने को कहा। मंजीत तोमर बिना सूचना दिए 13 फरवरी की रात 11 बजे अपनी पत्नी तथा बेटे को साथ ले...