बदायूं, अप्रैल 22 -- वजीरगंज क्षेत्र के नगला हुसैनपुर गांव में वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले प्रेमदास पुत्र रामप्रसाद ने तहरीर में बताया कि रविवार को नन्हे पुत्र महेशपाल सिंह, राजीव पुत्र वन्ने, अजयपाल पुत्र नत्थू सिंह, पिलपिले व एक अन्य युवक पुत्रगण अजयपाल निवासी नगला हुसैनपुर और भूरे उर्फ अहसान अली पुत्र नत्थू निवासी सुरसैना अपने चार अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडा और फावड़ा लेकर घर में घुसे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। बचाव में आए परिजनों दीपक, राहुल, चांदनी, आलोक व रजनी को भी पीटा। प्रेमदास ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...