आगरा, मई 6 -- कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती में सोमवार की रात नामजद व अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सहावर थाना में पुलिस को दी गई तहरीर में सोनू दिवाकर पुत्र रामवीर दिवाकर ने बताया है कि पांच मई को उसने अपने घर पूजा का कार्यक्रम रखा था। वह शाम को सुमित के साथ बाजार से कुछ सामान लेकर लौट रहा था, तभी नामजदों ने रास्ता रोककर गाली गलौज व मारपीट की। रात में करीब साढ़े दस बजे आरोपी फिर से लाठी डंडे, असलहा लेकर घुस आए और परिवार के सदस्यों से मारपीट शुरू कर दी। अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दर्जनभर से अधिक आरोपियों का यह कृत्य सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ...