मुरादाबाद, अगस्त 17 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर इलाके में पड़ोसी पिता-पुत्र अपने परिचितों और रिश्तेदारों के साथ अधिवक्ता की बहन के घर धावा बोल दिए। आरोपियों ने अधिवक्ता की बहन और उनके बच्चों के साथ मारपीट की। 17 वर्षीय भांजी के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी कर दी। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और 15 अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना मझोला के मानसरोवर क्षेत्र निवासी अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 अगस्त को शाम करीब सात बजे पड़ोसी नितिश, उसके पिता एसपी शर्मा, रोहित शर्मा और एसपी शर्मा के साले का बेटा करीब 15 अज्ञात लड़कों को लेकर उनकी बहन के घर में घुस गया। आरोपियों ने अधिवक्ता और उनकी बहन के बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित के अनुसार उनकी 17 वर्षीय भांजी के साथ आरोपियों ...