गिरडीह, मई 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दबंगों द्वारा दलितों के घर में घुसकर रात में मारपीट व गाली-गलौज करने तथा शादी के लिए रखा सामान उठा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदा कला की है। इस संबंध में रुकमणी देवी पति हेन्दा तुरी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। रूकमणी का कहना है कि घर के सभी लोग घर में थे। बेटी की शादी के तैयारी चल रही थी। बेटी को उबटन लगाने के बाद संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग रात लगभग दस बजे दासो राय, भागीरथ राय, उमेश राय, विकास राय, राकेश राय, पिंटू राय, बजरंगी राय, जसवा देवी, रिंकी देवी, सुमित्रा देवी, बबीता देवी व थाम्मी राय उसके घर आये और गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगे। अपशब्दों का प्रयोग किय...