प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- मानिकपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया। इसमें बताया कि वह 15 अप्रैल 2025 को अपने दरवाजे के सामने नाली पर चटिया रख रही थी। तभी पड़ोसी पीछे से पहुंचे और उसे पकड़ लिया। यह देख उसकी मां और बहन आई, उसे किसी तरह उनके चंगुल से छुड़ाया। आरोपी ने घर के भीतर घुसकर उसे मारा और उसकी मां के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ी। उसकी बहन के कपड़े फाड़ दिए और अभद्रता की। विरोध करने पर उसे भी एक कमरे में घसीट ले गए और उससे अभद्रता करने लगे। शोर सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो किसी तरह उनकी जान बची। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्त...