पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम हररायपुर निवासी मोहम्मद अंजुम ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि आठ जुलाई को शाम साढ़े सात बजे वह बच्चों की शिकायत करने गांव के अब्दुल खतिक के घर गया था। घर में मौजूद इमरान और रेहान ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर वापस आया। तभी पीछे से इमरान, रेहान, सोहेल,साकिब और आकिब अपने हाथ में लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में मौजूद निकहत,शाबरा बेगम, मोहम्मद उजैफ के साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर अमरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करलिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...