पीलीभीत, फरवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां निवासी आजमउद्दीन ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके भाई आमिरउद्दीन का उसकी पत्नी से विवाद था। आरोप है कि 19 फरवरी 2025 की शाम को मोहल्ले के ही रूबीना, रूही, अजमा, जमन व अबरीमा लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। उसकी मां शहनाज पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। शोर शराबा करने पर वह बचाने पहुंचा तो शहवाज, शारिक, नूरी, अनीस अहमद व अख्तर समेत पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उसे और उसकी मां के साथ मारपीट की। जान से मारने की नियत से गला दबाया। पीड़ित ने डायल 112 को सूचना देकर मौके पर बुलाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...