नोएडा, जनवरी 30 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्तीवान में एक घर में घुसकर मां-बेटे के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपियों ने पहले गाली गलौज की, विरोध करने पर लाठी डंडे से पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खत्तीवान मोहल्ले में शाहिद का परिवार रहता है। शाहिद की पत्नी नसीमा का आरोप है कि शनिवार को वह और उसका बेटा सोहिल घर में कुछ काम कर रहे थे। इसी बीच कम्बुहान मोहल्ले के रहने वाले इस्माइल, हारून, शरीफ और यामीन अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर में घुस आए। आरोपी गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर मां बेटे को लाठी ड...