मुरादाबाद, मई 21 -- नागफनी थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसकी दो बेटियों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ कर दी। शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे वह अपने घर में थी। उसी दौरान पड़ोसी भजनलाल और उसके चार बेटे अनिल, विशाल रोहित व रोहन घर में घुस आए। आते ही आरोपियों ने गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बतया कि तहरीर के आधार पर पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ घर म...