पीलीभीत, जुलाई 6 -- बरखेड़ा। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया मंडन निवासी रेखा देवी पत्नी कमलेश ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 1 जुलाई को दोपहर साढ़े तीन बजे वह अपनी पुत्री पूनम देवी के साथ अपने घर पर थी। तभी गांव की चंपा देवी पत्नी जानकी प्रसाद, मीरा देवी पत्नी रामखेलावन,ममता देवी पत्नी गिरधारी लाल, गिरधारी लाल रामखीलावन ने उसे और उसकी पुत्री के साथ घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान उसकी पुत्री पूनम देवी के कुंडल और नाक की नथ कहीं गिर गई। उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...