नवादा, नवम्बर 23 -- बिहार के नवादा शहर के राजेंद्र नगर में घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने चाकूओं से मां-बेटी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें मां की मौत हो गई है। जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावरों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के पास सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। हालांकि अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं लग सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। मृतका की पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई है। घायल बेटी का नाम प्रांजलि पासवान है। परिजनों के मुताबिक 4-5 बदमाशों ने मेरी मां और बेटी पर हमला किया था। चाकू से चेहरे-गले पर वार किया गया। सभी के चेहरे पर नकाब था। डीएसपी हुलास कुमार ने बताया, '​​​​​4 न...