नवादा, नवम्बर 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के राजेन्द्र नगर में मां-बेटी पर कातिलाना हमला मामले में पुलिस की परेशानी फिलहाल बढ़ी हुई है। हमले का स्पष्ट मकसद नहीं मिलने के कारण पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। अब तक की जांच में इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिरकार हमलावारों का मकसद क्या था। क्या बदमाश दोनों मां-बेटी की हत्या करने के लिए आये थे, जिसमें बेटी बच गयी और मां की मौत हो गयी। या फिर वे लोग मां-बेटी में से किसी एक की ही हत्या करने आये थे। जिसे बचाने के क्रम में दूसरा भी बदमाशों का शिकार हुआ। जिसमें मां की मौत हो गयी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। क्योंकि घर से कोई भी सामान गायब नहीं होने का मतलब स्पष्ट है कि बदमाश चोरी के इरादे से नहीं आये थे। यदि वे चोरी के इरादे से नहीं आये थे तो वे इनकी ह...