रामपुर, दिसम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के अनवरिया फार्म निवासी समरनजीत कौर ने रिपोर्ट दर्ज दर्ज करायी है। रिपोर्ट में बताया कि पति से मुकदमेबाजी के चलते वह अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती है। जिस वजह से ससुराल वाले उससे रंजिश रखते हैं।बताया कि 31अक्टूबर की सुबह उसके ही गांव निवासी वीरेंद्र कौर,मनप्रीत सिंह गिल,पवनदीप कौर व रूद्रपुर निवासी जिगरजीत सिंह मान हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस गए और मारना पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान घर में रखे सामान को तोड़ दिया और पीड़िता के गले से सोने की चेन,कानों की बालियां, व घर में रखे बीस हजार रूपये भी लूट लिए।चीख पुकार पर पड़ोसियों को मौके की ओर आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...