औरैया, नवम्बर 4 -- थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम गाजीपुर भवानीप्रसाद निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि 20 जुलाई 2025 की सुबह ज्ञान सिंह पुत्र रघुवीर सिंह बकरी तलाशने के बहाने उसके घर में घुस आया। आरोप है कि आरोपी ने घर में घुसते ही जबरदस्ती और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर परिजन पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना दी और कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब आर...