मऊ, अगस्त 19 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला वाजिदपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला के घर में घुसकर कुछ दबंगों ने मारपीट की। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 18 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वाजिदपुरा निवासी अंजूम आरा पत्नी मो.दानिश ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि विगत 22 मार्च की रात सवा नौ बजे शमसाद अहमद, फिरोज आलम, वसी अहमद, वसीउल्लाह, लशमा, अबूशामा उर्फ साडा, मो.मुस्तफा उर्फ पठान, अबूबकर, अबूतबैया, मो. उस्मान, अफरोज अहमद, तय्याज अहमद, मो.दानिश, मो.आलमर, मो. अयूब, सबीना खातून, हाजरा खातून व रेशमा खातून सहित करीब 18 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर घर पर चढ़ आए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना ह...