हाथरस, जुलाई 12 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कासगंज रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव नावली लालपुर निवासी महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तीन नामजद के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार शीनू देवी पत्नी सुखबीर सिंह रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर बारह बजे वह घरेलू कार्य में व्यस्त थी। उसी दौरान गांव के ही मनवीर, सुनील पुत्रगण कल्लू सिंह व सोनू पुत्र अमरपाल सिंह आ गये और मेरे साथ अभद्रता व गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध किया तो तीनों आरोपितों नामजद युवकों ने महिला लात घुसों से मारपीट की। उक्त मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है |

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...