मुरादाबाद, मई 12 -- कटघर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। आरोपियेां ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की। पति ने विरोध किया तो उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाली। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला बीते 9 मई को घर में अकेली थी। पति काम पर गया था। आरोप है कि उसी दौरान शाम करीब सात बजे बरवारा मझरा निवासी बिन्टू, उसका पिता मंगला और भागवती घर में घुस आए। आरोपियों ने पीड़िता के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। आरोपी मंगला ने उसके सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह लहुलूहान हो गई। आरोपी ने छेड़छाड़ और अश्लीलता करते हुए पीड़िता के कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की। पीड़िता का पति काम पर से वापस आया और आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचा तो आरोपियों ने उस...