बुलंदशहर, फरवरी 23 -- खुर्जा। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र गांव सैंडा फरीदपुर में महिला से घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही महिला के ससुर को भी पीटकर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव सैंडा फरीदपुर निवासी मुकट सिंह ने बताया कि खेत के बटवारे के लिए एसडीएम खुर्जा कार्यालय पर अर्जी दी थी, लेकिन बटवारे की कार्यवाही से पहले ही सहखातेदारों ने शनिवार की रात सीमेंट के खम्भे उक्त जमीन पर लगा दिये गये। सुबह को करीब 7 बजे मेरा पुत्र राहुल मौके पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि किसी ने उपरोक्त जमीन पर अपने सीमेंट के खम्भे लगा दिये है। राहुल की ओर से अपत्ति दर्शाने पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जानकारी होने पर मुकुट भी मौके पर पहुंच गया। जहां पर उक्त लोग लाठी डण्डो और सरिया के साथ खड़े थे। उसके मौके पर पहुं...