विकासनगर, जनवरी 30 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के खादर में पांच लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी भी की और महिला के परिवार के अन्य लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि शबनम पत्नी रहमान निवासी खादर पुल नंबर एक विकासनगर ने तहरीर दी है। बताया कि 25 जनवरी को वह अपने घर पर अकेली थीं। इस दौरान समीर, मोनिश, रिहान पुत्र मुमताज, सज्जाद, मुमताज पुत्रगण अली अहमद व उनके परिवार के कुछ अन्य लोग उनके घर में जबरदस्ती घुस गए। इसके बाद उन्होंने लाठी, डंडों, लोहे के फावड़े से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसके सिर, छाती, गर्दन और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट...