औरैया, नवम्बर 17 -- रुरुगंज, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने पांच लोगों पर घर में जबरन घुसकर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद कार्रवाई की मांग की जा रही है। कुदरकोट थाना क्षेत्र के आरमपुर गांव निवासी ललतेश कुमारी पत्नी दलवीर सिंह ने बताया कि वह घर पर मौजूद थीं, तभी गांव के निराले पुत्र सुरेश, दीक्षा, दिनेश, रमेश और गीता देवी पत्नी रमेश उनके घर में बिना अनुमति घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने घर में घुसते ही उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी और जान से मारने की धम...