मेरठ, नवम्बर 23 -- घर में घुसकर एक महिला से चार लोगों ने मारपीट की। बचाने का प्रयास करने पर उसके भाई को बेरहमी से पीटा। मामला लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है। महिला ने बताया कि शाहवेज, उमेश, परवेज, कामरान लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। महिला से छेड़छाड़ की। पति को भी बेरहमी से पीटा। मारपीट में सोने की चेन भी गायब हो गई। महिला के देवर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...