फिरोजाबाद, नवम्बर 26 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक ने घर में घुसकर एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ जमकर मारपीट भी की। पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव में एक 22 वर्षीय महिला अपने घर में अकेली थी। जबकि महिला के सास ससुर खेत में सूअर चराने गए थे। वहीं पति भी कही काम से गया था। 25 नवंबर को महिला को अकेला पाकर भोला उर्फ अजय निवासी चितावली घर में घुस आया। इस दौरान आरोपी युवक महिला से घरेलू बातचीत करने के दौरान अचानक से उसे दबोच लिया। उसने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह से युवक के चंगुल से खुद को छुड़ाते हुए पति को बुला लिया। यह देखकर आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर द...