कन्नौज, नवम्बर 5 -- तालग्राम, संवाददाता। रूपपुर गांव में एक महिला के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी सोनी पत्नी अनुज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम वह घर पर काम कर रही थीं। इसी दौरान सूबेदार पुत्र श्रीराम, उनका पुत्र अंकित, हरिमोहन पुत्र जबर सिंह और उसका बेटा शैलेंद्र उनके घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि माम...