प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज में दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटकर अधमरा कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। मां को बचाने पहुंचे उसके बेटी-बेटे को भी पीटा गया। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई गई। मामले में चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उमरपुर नीवां धूमनगंज निवासी शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अगस्त की शाम मोहल्ले के ही सचिन उर्फ सूची, मक्खन, सोनू, मोनू और दो अज्ञात लोग शराब पीकर उनके घर में घुस आए और लात-घूसों व ईंट से पत्नी को मारने लगे। हमलावरों ने कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया। बेटा-बेटी मां को बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...