मुरादाबाद, फरवरी 14 -- रंजिश में कुछ लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़ की और विरोध कर मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजुपुर कला निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गुरुवार की सुबह वह अपने घर में झाड़ू लगा रही थी, आरोप है कि तभी रंजिश के चलते गांव के शमीम अहमद, राशिद व नसीम पुत्रगण अब्दुल हमीद और दानिश ,मोनिश,ताविस पुत्रगण नसीम अहमद एक राय होकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए और उसे बदतमीजी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए,उसे बचाने के लिए आए जेठानी -जेठ और पुत्र को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...