भागलपुर, नवम्बर 26 -- नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड में नामजद आरोपी सहित पांच लोग घर में घुस आए और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर ससुर और बेटे पर जानलेवा हमला किया, बक्सा-नकदी लूट ली तथा ग्रामीणों को भी धमकाया। महिला के ससुर ने थाने में लिखित शिकायत देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...