मेरठ, नवम्बर 9 -- परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में एक महिला ने शताब्दीनगर निवासी युवक पर घर में घुसकर मारपीट और दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पीड़िता के अनुसार शनिवार सुबह वह घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी रोहित उसके घर पहुंचा और अचानक गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर वह उसे जबरन भीतर कमरे में ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए। परतापुर इंस्पेक्टर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गय...