बगहा, फरवरी 26 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के एक गांव में कतिपय युवक ने एक महिला के घर में घुस कर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। महिला घटना के दूसरे दिन सुबह एफआईआर दर्ज कराने थाना जाने लगी तो आरोपी व उसके परिजनों ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके गांव के रहने वाले मो. शेराज तथा उसके परिवार के चार सदस्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। कांड की जांच दारोगा सतीश कुमार कर रहे हैं। छानबीन में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में महिला ने बताया है कि उसके पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह अपने छोटे बच्चे के साथ घर में रहती है। मो. शेराज जान मारने का भय दिखाकर पूर्व में कई बार बलात्कार का प्रयास किया। उसने महिला व उसके बेटे ...