भागलपुर, नवम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। इसको लेकर महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया है। घटना मंगलवार रात की है। आवेदन में महिला ने दुष्कर्म करने के प्रयास के साथ-साथ पति को मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। महिला ने घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी। रात में पुलिस नहीं पहुंची। महिला ने सुबह में भी पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद महिला ने स्वयं जाकर थाने में आवेदन दिया। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...