सहारनपुर, नवम्बर 15 -- बेहट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली सो रही महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति गांव से बाहर रहकर मजदूरी करता है, विगत 12 नवंबर को वह अपने घर में अकेली सो रही थी। महिला का आरोप है कि देर रात करीब 1 बजे गांव का ही एक व्यक्ति उसके घर में घुस गया और चारपाई पर सोते समय उसका मुंह दबाते हुए इसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी ने धमकी दी यदि किसी को बताएगी तो तुझे जान से मार दूंगा। सुबह होने पर जब इसका पति घर पहुंचा तो उसकी आप बीती बताई। पीड़ित महिला कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रव...