गढ़वा, जुलाई 22 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत आदिम जनजाति परिवार की महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। उसकी शिकायत के आलोक में पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना 18 जुलाई की रात करीब 11 बजे हुई है। उसके घर में घुसकर गांव के ही उमेश प्रसाद ने उसके साथ जबरदस्ती की। उसने मामले में रविवार को थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि जब घटना का विरोध करते हुए वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा डालकर चुप करा दिया। उसी दौरान उसका पति घर पर पहुंच गए। उसके पति और आरोपी के बीच कुछ देर तक मारपीट हुई। उसी क्रम में आरोपी का चप्पल और उसका मोबाइल लुटकर अपने पास रख ली। उसने आवेदन में बताया है कि...