कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। सौरिख थाना प्रभारी जयंतीप्रसाद गंगवार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कांकरकुई गांव निवासी सोनू ठाकुर पुत्र जगमोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने उसके घर में घुसकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी समेत दलित उत्पीड़न की धाराओं में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अभियुक्त सोनू ठाकुर को उपनिरीक्षक देवी सहाय वर्मा के सहयोग से गिरफ्तार कर ...