शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- जैतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।घटना के समय महिला का पति हरियाणा मजदूरी करने गया था। महिला बच्चों सहित घर पर थी। आरोप है कि तभी शनिवार रात छत के रास्ते घर में घुसे गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया उसका पति हरियाणा में मजदूरी करता है। शनिवार रविवार की रात वह दो छोटे बच्चों को लेकर कमरे में सो रही थी, तभी गांव का ही युवक सर्वेश छत के रास्ते घर में घुस आया। कमरे में पहुंच कर लाइट बंद कर दी। उठकर शोर मचाने को हुई तो हाथों से मुंह दबा दिया और जबरदस्ती गलत काम किया। जाते समय धमकी दी कहा अगर कहीं शिकायत की किसी को बताया तो जान से मार देंगे। महिला ने हरियाणा में मजदूरी कर रहे पति को फोन कर घटना से अवगत कराया। सोमवा...