सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला केसाथ घर में घुसकर छेड़खानी करने और जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। घोरावल पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 5 अक्टूबर की रात 12 बजे उसके घर में गांव का ही एक व्यक्ति घुस आया। घर में घुसकर उक्त व्यक्ति उसके साथ छेड़खानी करने लगा और जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत घोरावल कोतवाली पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को पत्र देकर मामले में कार्रवा...