मुरादाबाद, फरवरी 7 -- थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया। महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि 6 फरवरी को महिला घर के बरामदे में सो रही थी उसकी बेटी कमरे में सोई हुई थी।आरोप है कि गांव की आरिफ देर रात घर मे घुस आया और घर मे सो रही युवती ने छेड़छाड़ करने लगा।बेटी की शोर की आवज़ सुनकर महिला की आंख खुल गई।आरोप है कि युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक जानसे से मारने की धमकी देते हुए घर से फरार हो गया।महिला ने घटना की शिकायत पुलिस कर कार्यवाही की मांग की थी पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार आरोपी आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...