शामली, अगस्त 4 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर भाई के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव लिसाढ़ निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत दिवस वह घर में अकेली थी। घर के सभी सदस्य काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान गांव का ही अंकित पुत्र श्याम सिंह घर में घुस आया तथा उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर उसका पति घर पहुंचा तो अंकित ने अपने भाई सन्नी को भी बुला लिया जिसने आते ही उसके पति पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे पति बाल-बाल बच गया। इसके बाद अंकित व सन्नी ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। शोर शराबा होने पर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलि...