अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को भी लोगों ने पीट दिया था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक मोहल्ला निवासी महिला शनिवार को घर पर अकेली थी। तभी इलाके का नरेश घर में घुस आया। आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर गालीगलौज व मारपीट कर दी। आरोप है कि नरेश पर पूर्व में दुष्कर्म का मुकदमा चल रहा है। शोर सुनकर आए लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया। घटना के बाद भाजपाई थाना देहलीगेट पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर देहलीगेट रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उससे भी मारपीट की गई है। अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...