बुलंदशहर, मई 1 -- खुर्जा। क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि विगत 21 अप्रैल को उनके घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। जिसके बाद पड़ोसी अपनी पत्नी उनके घर में घुस आया। जिसके बाद उन्होंने उसकी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि शिकायत पर खुर्जा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने मारपीट, गाली देने और अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...