मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- मुगलपुरा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को घर में घुसकर एक व्यक्ति ने महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। विरोध पर आरोपी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी पर केस दर्ज किया है। थाना मुगलपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 5 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे वह घर में अकेली थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान मुगलपुरा थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला वारसीनगर निवासी मुजफ्फर अली उर्फ मुन्ना घर में घुस आया। आते ही आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा। विरोध करने और शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। एसएचओ मुगलपुरा केके र...