कन्नौज, नवम्बर 19 -- तालग्राम, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक महिला ने पड़ोस के युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, मंगलवार की शाम उसके पति दुकान पर थे और सास खेतों में काम करने गई थीं। उस समय दोनों बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। इसी बीच पड़ोस का एक युवक कथित रूप से गलत इरादे से उसके घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने बताया कि विरोध करने पर युवक ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी दो बार उसके साथ ऐसी हरकतें कर चुका है। लेकिन परिजनों द्वारा समझौता करा देने के चलते उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब घटना बार-बार दोहराए जाने के ब...