अमरोहा, नवम्बर 23 -- मोहल्ले में रहने वाला युवक घर में घुस गया। महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए। बाद में आरोपी युवक बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र में संभल चौराहे की है। यहां पर एक मोहल्ले में मजदूर का परिवार रहता है। 18 नवंबर की शाम मजदूर की पत्नी अपने बच्चों के साथ घर में मौजूद थी। आरोप है कि उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला असीब घर में घुस आया। मजदूर की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जब उसने विरोध किया तो मारपीट करते हुए घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...