रामपुर, दिसम्बर 3 -- घर में घुसकर मारपीट का विरोध करने पर कुछ लोगों ने महिला को दबोच लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के अनुसार मंगलवार सुबह गांव के ही कमल सिंह, उसका भाई सोमवीर और गांव का ही गब्बर घर में घुस आए। उसकी पत्नी और मां के साथ गालीगलौज की। मना करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी को दबोच लिया। अश्लील हरकतें कीं। आरोप है कि आरोपी उसके बच्चों को आए दिन शराब पीकर परेशान करते हैं। आरोपियों ने आइंदा जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने ग्रामीण की ओर से आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...