संभल, जनवरी 21 -- सौंधन। कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण रविवार रात फसल की रखवाली के लिए खेत पर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी और बहन सो रही थीं। इसी दौरान रात करीब 11 बजे गांव का ही एक युवक छत के रास्ते घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी का एक साथी भी मौके पर पहुंच गया। शोरगुल बढ़ने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद सोमवार को पीड़ित महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही डालचंद और उसके साथी अमरपाल पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया। मंगलवार को ...