गोरखपुर, अप्रैल 23 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। घर में घुसकर छेड़खानी करने के आरोपित के खिलाफ खोराबार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित मिठ्ठू अपनी बहन के यहां रहता है। वह जब भी आता है धमकी देता है। खोराबार इलाके के एक गांव की महिला ने एसएसपी को पत्र देकर बताया है कि 22 दिसंबर 2024 को शाम करीब 7 बजे मिठ्ठू मुझे घर में अकेला देखकर घुस आया। वह मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर गला दबाकर जाने से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि आरोपी मिठ्ठू अपनी बहन के यहां रहता है, गांव में कभी-कभी आता है। जब भी आता है तो धमकी देता है। पीड़िता 9 अप्रैल 2025 को एसएसपी को पत्रक देकर कार्यवाही की मांग की तब जाकर पुलिस मंगलवार की देर-रात आरोपी मिठ्ठू के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...